Elvish Yadav Fight In Bigg Boss क्यों भड़के एलवीश ?

बिग बॉस सीजन 18 का फिनाले जल्द ही देखने को मिलने वाला है।

इसी के लिए घर में कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने उनके प्रिय जन को आमंत्रित किया गया था।

जहाँ रजत दलाल को सपोर्ट करने एलवीश यादव आये थे।

और मीडिया ने जम कर रजत को सपोर्ट करने के लिए उनको खरी खोटी सुनाई।

और उनपर आरोप लगाया की वो रजत को सपोर्ट करने के लिए अपने फोल्ल्वर्स का गलत फायदा उठा रहे है।

एलवीश ने भी इसका उत्तर बड़े भड़कीले अंदाज में दिया की “ बाकी के बस की है तो वो फायदा उठा ले “

और फिर मीडिया ने उन्हें बॉयकॉट कर दिया।